देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

सौंदर्य

मस्कारा से आँखों को बनायें खूबसूरत

कलरफुल मस्कारा के साथ भी एक्सपरिमेंट करें। ग्रीन कलर, नीली नखों में वायलेट ले आता है, पर्पल ग्रीन आँखों को और भी उभार सकता है और ब्लू और पर्पल आपके कॉम्प्लेक्सन को चमका सकते हैं।

सौंदर्या राय
July 07 2022 Updated: July 07 2022 15:14
0 35437
मस्कारा से आँखों को बनायें खूबसूरत प्रतीकात्मक चित्र

क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि काश आपकी पलकें थोड़ी मोटी होती? क्या आपने कभी चाहा है कि आपकी पलकें भी टीवी में दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जैसी हों? क्या आपको ऐसा डर है कि आप मस्कारा लगाते समय गलती से उसकी वाण्ड (डंडी) को अपनी आँख में अंदर मार देंगी? इस गाइड में हम आपको आपकी लैश के ऊपर सूट होने और आपको आपकी पसंद की भरी-भरी, लंबी पलकें देने वाला मस्कारा चुनना और इस्तेमाल करना सिखाएँगे।

 

अपना मस्कारा चुनें (Choosing your Mascara)

1. तय करें कि आप अपने मस्कारा से क्या पाना चाहती हैं: मार्केट में कई अलग-अलग तरह के मस्कारा उपलब्ध हैं, जिनमें लैश एनहानस्मेंट (lash enhancement)--वॉल्यूमाइजिंग (volumizing), लेंथनिंग (lengthening), डिफ़ाइनिंग (defining), फास्टर ग्रोथ (faster growth), वॉटरप्रूफ (waterproof)--साथ ही इन इफ़ेक्ट्स को कम्बाइन करने वाले कई सारे प्रॉडक्ट मौजूद हैं। अपनी पलकों को देखें और तय करें कि उनमें किस प्रकार के एनहानस्मेंट की जरूरत है।

2. अपना शेड चुनें: ज़्यादातर समय, ब्लैक शेड ही चुना जाना ठीक होता है। ये आपको पलकों में मोटाई और लंबाई का एक इलुजन दे देता है और ये असल में आपकी आँखों को उभरा बना सकता है। हालांकि, अगर आपकी पलकें रेड या ब्लोण्ड हैं, तो फिर ब्राउन को ही अपना शेड बना लें, हर दिन लाइट ब्राउन शेड यूज करें और थोड़ा ड्रामेटिक आइज के लिए डार्क ब्राउन यूज करें।

  • कलरफुल मस्कारा के साथ भी एक्सपरिमेंट करें। ग्रीन कलर, नीली नखों में वायलेट ले आता है, पर्पल ग्रीन आँखों को और भी उभार सकता है और ब्लू और पर्पल आपके कॉम्प्लेक्सन को चमका सकते हैं।

3. एक आइलैश कर्लर (eyelash curler) खरीदें: अगर आप अपनी पलकों को उभारने को लेकर सीरियस हैं, तो एक आइलैश कर्लर आपके काफी काम आ सकता है। ये आपकी पलकों को लिफ्ट कर देगा और अपनी आँखों पर और लाइट आने देगा, ताकि ये ज्यादा बड़ी और ज्यादा चमकीली नजर आएँ।

ये शायद आपको ऐसा नजर नहीं आएगा, लेकिन एक आइलैश कर्लर काफी बड़ा अंतर खड़ा कर सकता है।

  • एक राउंडेड रबर पैड वाले कर्लर की तलाश करें, जो आपकी लैश को एक शार्प एंगल पर झुकाए बिना, उन्हें कर्ल करने में मदद करे।

 

 

अपर लैश पर मस्कारा लगाना (Applying Mascara to Upper Lashes)

1. पहले बाकी के आइ मेकअप को लगा लें: अगर आप आइशैडो, आइलाइनर या फिर और दूसरा आइ मेकअप करने वाली हैं, तो मस्कारा लगाने से पहले ही इन्हें लगा लें। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि आप आपके बाकी के प्रॉडक्ट लगाते समय, आपके मस्कारा को स्मज या बिगाड़ नहीं रही हैं।

  • दूसरे नॉन-आइ मेकअप, जैसे कि फाउंडेशन और ब्लश को आप जब चाहें तब लगा सकती हैं। ज़्यादातर लोग पहले पूरे फेस मेकअप को लगाना, फिर बाद में आँखों के मेकअप को लगाना चुनते हैं।

2. अपनी पलकों को पहले कर्ल कर लें: अपनी आँख को दबाए बिना, कर्लर को अपनी पलकों के जितना हो सके, उतना करीब रखें। कर्लर्स को बंद करें और आराम से उसे 10 सेकंड के लिए दबाएँ। फिर, कर्लर को रिलीज कर दें।

  • अगर आपके पास में कर्लर नहीं हैं या फिर आप इसे यूज करने से घबरा रही हैं, तो अपनी फिंगरटिप्स का यूज करके उसे गीली पलकों के ऊपर धकेलें और कर्ल करें।

3. मस्कारा ट्यूब से वाण्ड को ऊपर और नीचे दबाने की बजाय, उसे पीछे और सामने ट्विस्ट करके या घुमाकर निकाल लें: पूरे वाण्ड को ट्विस्ट करने से ब्रश में साथ में थोड़ा मस्कारा आ जाता है, जिसे ज़्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि वो ट्यूब में ब्रश को पंप करने की वजह से आता है। वो असल में ट्यूब के अंदर हवा डाल रहे होते हैं, जो अंदर पहुँचकर मस्कारा को सुखा देती है।

4. एक्सट्रा मस्कारा को एक टिशू पर या फिर ट्यूब की ही किनार पर पोंछ दें: बहुत ज्यादा प्रॉडक्ट की वजह से वो जमा हो जाएगा। वाण्ड को हल्का सा पोंछने से आपको अपनी पलकों पर लगाने के लायक सही मात्रा मिल जाएगी।

5. अपनी पलकों में आए लिफ्ट को देखें: आप अभी भी अपनी तिरछी नजर की मदद से खुद को आईने में देख सकेंगी।

  • अगर आपको डर है कि आप जब वाण्ड को आँख तक लेकर आएंगी, तब आप अपनी पलकें झपक लेंगी, तो अपने मुंह को खोल लें। जब मुंह बहुत ज्यादा बड़ा खुला रहता है, तब आपके लिए अपनी पलकों को झपकना मुश्किल हो जाता है।

6. मस्कारा की वाण्ड को अपनी पलकों के ऊपर रखें और उसे बहुत हल्का सा पीछे और सामने चलाएँ: आपको चाहिए कि आप ज़्यादातर प्रॉडक्ट को अपनी जड़ों पर लगा लें, जिससे आपकी पलकों के लंबे दिखने की और उन्हें सिरों पर भारी होने से रोकने की पुष्टि हो जाएगी।

  • विगल मोशन आपकी पलकों को लिफ्ट और कर्ल करने में भी मदद करेगा।

7. वाण्ड को एक जिग-जेग मोशन में या फिर थोड़े और विगल के साथ बाहर अपनी पलकों के सिरों की ओर ले आएँ: जिग-जेग लंबाई और वॉल्यूम एड करता है और प्रॉडक्ट को इकट्ठा होने से रोक सकता है।

8. अपनी पलकों के ऊपर एक दूसरा कोट लगा लें: जहां तक हो सके, बस यहीं पर पूरा करने की कोशिश करें--केवल जरूरत पड़ने पर ही तीसरा कोट लगाएँ। अपनी पलकों के ऊपर मस्कारा की जितनी ज्यादा लेयर रहेंगी, मस्कारा के पलकों के ऊपर ही सूखने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी और जिसकी वजह से नया कोट इकट्ठा होने लग जाएगा।

  • मस्कारा को उनकी खासियत के अनुसार मिक्स करें। जैसे, आप चाहें तो एक लेयर लेंथनिंग मस्कारा की लगा सकती हैं, फिर ऊपर से थिकनिंग मस्कारा लगा सकती हैं। इसे बाहर लगाने से पहले, ऐसा घर पर ही ट्राई करके देख लें, क्योंकि हो सकता है कि मस्कारा शायद अच्छे से मिक्स न हो और इकट्ठा हो जाए।

9. अपनी आइलिड के अंदर और बाहरी भाग की पलकों को नजरअंदाज मत करें: ज़्यादातर टाइम, लोग केवल उनकी आइलिड के सेंटर पार्ट पर ही मस्कारा लगाते हैं, जिसकी वजह से असल में आपकी आँखें संकरी दिखने लग जाती हैं।  सुनिश्चित करें कि आप इसे आपकी इनर, मिडिल और आउटर लैश पर भी लगा रही हैं।

  • अगर आपको अपने ब्रश से अपनी इनर लैश तक पहुँचने में मुश्किल जा रही है, तो आप आराम से अपने ब्रश को एक 45 डिग्री के एंगल पर (चिंता न करें, आप उसे फिर से सीधा कर सकती हैं) झुका सकती हैं। ये आपके लिए मस्कारा को आपके पूरे फेस पर लाए बिना, उन इनर लैश पर मस्कारा को ब्रश करना आसान बना देता है।
  • अपचाहें तो और आसानी से लगाने के लिए अपनी लैश के पीछे की साइड पर मस्कारा लगा सकती हैं।

 

 

लोअर लैश पर मस्कारा लगाएँ (Applying Mascara to Lower Lashes)

1. एक चम्मच, क्लीनेक्स (kleenex) या मेकअप स्पंज की एक पतली सी पट्टी लें और उसे अपनी लोअर आइलैश के नीचे रखें: ये आपको मस्कारा को आपकी त्वचा पर लगाए बिना, पलकों पर ही लगाने में मदद करेगा।

 2. मस्कारा को लोअर लैश की केवल जड़ों पर ही लगाएँ: मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर रूट्स से लेकर टिप्स तक, पूरी लंबाई पर लगाने से एक अननेचुरल, स्पाइडरी (spidery) इफेक्ट तैयार होता है। बल्कि, अपने मस्कारा को लैश की जड़ों पर लगाएँ और फिर आप जब आपकी टिप्स के करीब पहुँचते जाएँ, तब उसे ऊपर और दूर ले जाते जाएँ। अगर आप बहुत ज्यादा लगा लेती हैं, तो बस उसे साफ कर लें या फिर अपनी उँगलियों की मदद से उसे खींचकर अपनी टिप्स तक ले आएँ।

3. मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर लगाने के लिए ब्रश की किनार का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास में एक बहुत छोटी वाण्ड है, जिसे आपको यूज करना चाहिए। इसे यूज करने से आपके लिए मस्कारा को लगाना और अपनी आँख के करीब पहुँच पाना आसान बन जाता है।

  • अगर आपके पास में ब्राउन मस्कारा है, तो उसे आपकी लोअर लैश पर यूज करने का सोचें, फिर चाहे आपने आपकी अपर लैश के ऊपर ब्लैक ही क्यों न यूज किया हो। ये ब्लैक के बराबर तो हैवी नहीं होगा और ये आपके लुक में थोड़ी डाइमैन्शन भी एड कर देगा।

4. किसी भी गलती को कॉटन स्वेब की मदद से साफ कर लें: अगर आप से मस्कारा आपके चेहरे पर या आइलिड पर चला जाता है, तो उसे सूख जाने दें, ताकि आप उसे फैलाएँ नहीं और चीजों को और भी न बिगाड़ बैठें। सूखने के बाद, एक कॉटन स्वेब पर थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र लगाएँ और उसे आपके मस्कारा की जगह पर दबाएँ। उसे बहुत आराम से उसकी जगह से हटा लें। इसे आपके आइशैडो को बिगाड़े बिना आराम से निकल आना चाहिए।

5. एक साफ मस्कारा वाण्ड से जमे हिस्से को हटाएँ (De-clump): या तो एक डिस्पोज़ेबल वाण्ड का यूज करें या फिर एक पुरानी वाली का यूज कर लें (उसे अच्छे से साबुन और पानी से धो लें)। लैश पर इससे ऊपर और नीचे चलाएँ, आगे बढते समय ब्रश को घुमाते जाएँ। ऐसा करने से जमा हुआ मस्कारा निकल जाएगा और आपकी लैश को एक डेफ़िनिशन भी मिल जाएगी।

  • मस्कारा जब गीला हो, तभी अपनी लैश पर कोम्ब करने की कोशिश करें।
  • अगर आपके पास में एक्सट्रा वाण्ड नहीं है, तो फिर एक साफ टूथब्रश से जमे हुए हिस्से को साफ करने की कोशिश करें।

6. बेबी पाउडर का यूज करके अपनी लैश को थोड़ा और मोटा करें: अगर आपको लग रहा है कि आपकी पलकें वैसी मोटी, भरी-भरी नहीं हुई हैं, जैसी आप उन्हें करना चाहती थीं, तो अपनी पलकों के ऊपर एक कोई व्हाइट पाउडर या बेबी पाउडर (आप चाहें तो पाउडर में डुबोए एक कॉटन स्वेब या मेकअप ब्रश का यूज भी कर सकती हैं) डस्ट करें या फैला लें। फिर मस्कारा की एक और कोट लगा लें।

  • पाउडर मस्कारा को चिपका देता है, जिससे आपको पलकों में और ज्यादा वॉल्यूम मिल जाती।

7. एक आइ मेकअप रिमूवर का यूज करके हर रात सोने से पहले अपने मस्कारा को निकाल लें: ये करना शायद कोई बहुत बड़ा काम नहीं लग रहा होगा, लेकिन ये रात में आपकी पलकों को सुखा सकता है और इसकी वजह से वो नाजुक हो जाती हैं और गिर सकती हैं।

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

राष्ट्रीय

गॉल ब्लैडर की समस्या से बचने के लिए बिना रसायन वाली साग-सब्जियां खायें: डॉ डीएस सिंह

admin March 18 2022 37593

लोगों को प्रकृति की तरफ लौटना चाहिए। चावल, दाल, रोटी, हरी सब्जी आदि का सेवन ज्यादा अहम होता है। पानी

राष्ट्रीय

नीट पीजी 2022 परीक्षा 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित

एस. के. राणा February 04 2022 35133

मेडिकल उम्मीदवारों द्वारा बहुत पहले से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET PG 2022 परीक्षा को

अंतर्राष्ट्रीय

बाल यौन शोषण जर्मनी और यूरोपीय संघ में एक उपेक्षित अपराध, अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत

हे.जा.स. July 11 2022 27033

बाल यौन शोषण के आघात से पैनिक अटैक आ सकता है और दिल के दौरे के वजह से जिंदगी खत्म हो सकती है। शिकार

राष्ट्रीय

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सुझाया सर्दी से बचने का माँ वाला नुस्‍खा।

हुज़ैफ़ा अबरार February 22 2021 31021

इस मौसम में एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के लिये वह डॉक्‍टरों द्वारा बताये गये कुछ आसान से उपायों को अपनाक

सौंदर्य

चेहरे के पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएँ घरेलू उपाय, चेहरे को सुन्दर और आकर्षक बनायें

सौंदर्या राय February 21 2022 22750

चेहरे को पिंपल्स फ्री और शाइनी बनाना चाहतीं हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बस आपको अपनी

उत्तर प्रदेश

कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा, कहा मास्क जरूर लगाएं

आरती तिवारी December 23 2022 19659

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोट

राष्ट्रीय

सर गंगाराम अस्पताल में मिलेगा लिवर फेलियर का सस्ता इलाज

एस. के. राणा December 19 2022 21438

लिवर डेमेज या लिवर फेलियर की बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए उम्‍मीद की एक नई किरण दिखाई दी है। लिवर

सौंदर्य

चेहरे को स्लिम करने के लिए करें एक्सरसाइज।

सौंदर्या राय December 02 2021 40442

आप अपने चेहरे की एक्सरसाइज करके अपने चेहरे को पतला दिखा सकतीं हैं। एक्सरसाइज चेहरे की मांसपेशियों को

स्वास्थ्य

इग्नोर न करें बच्चे के दांत में दर्द को

लेख विभाग April 05 2022 31102

चाकलेट, फास्टफूड, जंक फूड, दूध आदि का सेवन करने के बाद सही तरीके से ब्रश न करना, कुल्ला नही करना, मस

अंतर्राष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीन: पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर द्वारा विकसित टीके को यूएसएफ़डीए का समर्थन।

हे.जा.स. October 27 2021 21299

फ़ाइज़र को 12 या उससे अधिक उम्र के बच्चों के वैक्सीन के लिए पहले ही मान्यता मिल चुकी है।

Login Panel