लखनऊ। सुल्तानपुर रोड पर बन रहे कैंसर संस्थान को अब मुम्बई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल का साथ मिल गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ' गोपाल' के निरंतर प्रयास के बाद टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल अब लखनऊ के कैंसर संस्थान को उच्चस्तरीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। श्री टंडन के बुलावे पर सोमवार को मुम्बई से टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक आर.ए.बड़वे के नेतृत्व में आए डाक्टरों के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके कैंसर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ लखनऊ के कैंसर संस्थान के निर्माण, तकनीक , संचालन और स्टाफ रखने के बारे में सलाह व मानव संसाधन उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल जल्द ही प्रदेश सरकार के एक समझौता भी करेगा। मुंबई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट का साथ मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान के सभी विभागों को जनवरी 2019 तक क्रियाशील करें और सर्जिकल विभाग व मेडिकल आन्कोलाजी विभाग को अक्टूबर 2018 तक क्रियाशील करने का लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने सिविल निर्माण, पद सृजन तथा उपकरण में कन्वर्जेंन्स स्थापित करते हुए उत्कृष्ट फैकल्टी के साथ अन्य व्यवस्थाएं 11 माह में सुनिश्चित की जाएं। साथ ही संस्थान में पूर्णकालिक निदेशक की तैनाती शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अभी फिलहाल अस्थायी तौर पर लखनऊ के केजीएमयू के कुलपति प्रो.एम.एल.बी भट्ट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक हैं। श्री टण्डन निर्माणाधीन कैंसर संस्थान का टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल, मुम्बई से आए हॉस्पिटल के निदेशक प्रो. आर.ए.बड़वे, डायरेक्टर एकेडमिक डा.के.एस.शर्मा और सर्जन डा.पंकज चतुर्वेदी को कैंसर संस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कराया। उन्होंने बताया कि टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल के विशेषज्ञों का एक दल प्रतिमाह तीन से चार दिन लखनऊ भ्रमण कर मौके पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करायेगा। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दुबे ने बताया कि टाटा मेमोरियल हास्पिटल के द्वारा उक्त परियोजना के डीपीआर भी तीन माह में बनाकर प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान, सी.जी. सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ को क्रियाशील करने के संबंध में टाटा मेमोरियल कैन्सर हास्पिटल, मुम्बई से आए त्रिसदस्यीय दल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेंट कर रोड मैप प्रस्तुत किया।बॉक्सयूपी के कैंसर मरीजों को अब मुम्बई के टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लखनऊ में कैंसर संस्थान शुरू हो जाने के बाद दूसरे चरण में प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कालेज में कीमोथैरेपी के लिए कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी।
COMMENTS