सुल्तानपुर। आशीर्वाद हॉस्पिटल में निशुल्क शिविर (free camp) का आयोजन किया गया यह आयोजन बढ़िया वीर स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल परिसर में किया गया। जिसमें जनपद के सैकड़ों लोग अपना परीक्षण कराने के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ से आधा दर्जन डॉक्टर इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने आए लोगों का जांच और परीक्षण किया इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू हुए डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम लोग मिलकर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर (medical camp) का आयोजन करते हैं जिसमें हम बेसिकली शुगर हार्ड और कैंसर मरीजों (cancer patients) के स्क्रीनिंग करते हैं क्योंकि अधिकतर जनता में भ्रांतियां हैं की लोग अपना मेडिकल चेकअप (medical checkup) नहीं कराते और गरीब आदमी अपना मेडिकल चेकअप किया वह मरते समय के करीब होता है तो वह इलाज कराने की सोचता है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब (lions club) और हमारे चिकित्सालय केएमडी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि जो गरीब व्यक्ति है उसका ईसीजी शुगर (ecg sugar) है और इको है ऐसे लोगों का फ्री आफ कॉस्ट परीक्षण कर लिया जाए जिसमें बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें उनको कुछ मालूम ही नहीं है उनको शुगर की बीमारी है जब जांच किया जाता है तो शुगर निकल आता है।
वहीं इसी तरह उनको बीपी की बीमारी (BP disease) है तो उसकी भी जांच की जाए तो वह भी निकल आता है। अधिकतर लोग कहते हैं हमें शुगर और बीपी है नहीं लेकिन जब चिकित्सक उसका परीक्षण करते हैं तोहर कैंप लगभग 40 से 50 मरीज शुगर के और ब्लड प्रेशर के मरीज नये मिलते हैं इस वर्ष हम लोगों का जो मेन उद्देश्य था की कैंसर पीड़ितों का निशुल्क शिविर के माध्यम से परीक्षण करना इसलिए अलयंत्रा अस्पताल के नए-नए डॉक्टर रोबोटिक सर्जरी डॉ बीके पांडे और विजय पांडे सहारा हॉस्पिटल (Sahara Hospital) के डॉक्टर हैं और डॉक्टर अभिनव जो गैस्ट्रोस्ट्रोलॉजि जो लीवर ट्रांसप्लांट के स्पेशलिस्ट है उनको बुलाया गया है और इसके साथ साथ विभोर महेंद्रु जो ओंकुर यानि कि जो कैंसर सर्जन है जो उनका ऑपरेशन करते है उनको बुलाया गया है। जिनके शरीर में गांठ हो और कैंसर के लिए अपने को परीक्षण कराना चाह रहे हैं वह उनसे निशुल्क परीक्षण कराएं और अलयंत्रा हॉस्पिटल ने हमको यह आश्वासन दिया है कि मरीज के पास पैसा है कि नहीं है इसके लिए उसका काम नहीं रुकना चाहिए।
हम उनका इलाज बेहतर ढंग से करेंगे चाहे वह आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का मरीज हो या फिर कोई गरीब वह उन के लिए धन एकत्रित कर उनकी सहायता करते हैं। इसलिए आज हम सारे लायंस क्लब के मेंबर और इसके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (chief Medical Officer) मौजूद रहे जो उनका सानिध्य हमेशा हम लोगों के साथ रहता है और गवर्नर साहब सीए सौरभ कांत और उनके पिता सतीश कुमार,डॉ एके पांडेय यह सब लोग यहाँ एकत्रित हुए है।
डॉ. राजीव ने यह भी बताया कि हम लोग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा के दौरान लगभग 400 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है उनका फ्री ईसीजी (free ECG),ईको और शुगर सारे टेस्ट हो रहे हैं। जबकि आज हमारे पास मानसिक रोग विशेषज्ञ (psychiatrist) हैं। स्त्री रूप के भी डॉक्टर हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है। वहीं डॉ राजीव श्रीवास्तव ने यहां की जनता से अपील की है कि अगर बीमारी का इलाज नहीं करा सकते हो तो बीमारी की रोकथाम तो कर सकते हो।
सौंदर्या राय May 06 2023 0 73470
सौंदर्या राय March 09 2023 0 78641
सौंदर्या राय March 03 2023 0 76662
admin January 04 2023 0 76491
सौंदर्या राय December 27 2022 0 67539
सौंदर्या राय December 08 2022 0 56887
आयशा खातून December 05 2022 0 108336
लेख विभाग November 15 2022 0 80587
श्वेता सिंह November 10 2022 0 85749
श्वेता सिंह November 07 2022 0 78578
लेख विभाग October 23 2022 0 63692
लेख विभाग October 24 2022 0 64799
लेख विभाग October 22 2022 0 71409
श्वेता सिंह October 15 2022 0 78129
श्वेता सिंह October 16 2022 0 73802
गाजियाबाद में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पास इलाके और कई सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग के कर
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,980 हो गई जो कि आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है। महा
दिवाली से 5 दिन बाद जब इसी तरह का सवाल पूछा गया था, तब 70 फीसदी प्रतिभागियों ने शिकायत की थी कि उनके
दुनियाभर में कोरोनावायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स ने तबाही मचाना जारी रखा है। ज्यादातर देशों में फिलहाल
सफदरजंग अस्पताल में हृदय रोग विभाग के प्रमुख डॉ. अनुभव गुप्ता ने कहा, ‘‘सबसे पहले चिकित्सकों की टीम
इस समय प्रदेश में डेंगू, डायरिया, मलेरिया के साथ अन्य कई प्रकार के वायरस फैले हुए है तो ऐसे में दवाओ
गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में दीक्षा पाठ्यचर्या समारोह का सातवां
डोलो 650 बनाने वाली कंपनी ने अब अपनी दलील पेश की है। दवा कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड ने अपने ऊपर लग
चीन में एवियन फ्लू (बर्ड फ्लू) के एच3एन8 स्ट्रेन के इंसानी शरीर में मिलने के पहले मामले की पुष्टि की
माधौगढ़ इलाके में एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक महिला को मजबूरी में अपने पति को ठेले पर लादकर अस्पताल
COMMENTS