देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

स्वास्थ्य

मुट्ठीभर बादाम के साथ अपने नये साल को बनायें और भी सेहतमंद।

बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि, “नए साल की शुरुआत हमेशा ही उत्साहित करने वाली होती है क्योंकि हमें एक कोरी स्लेट के साथ शुरु करने और भविष्य के लिए अपने संकल्प और उद्देश्य निर्धारित करने का मौका मिलता है।

0 4555
मुट्ठीभर बादाम के साथ अपने नये साल को बनायें और भी सेहतमंद। प्रतीकात्मक फोटो

मुम्बई। नए साल की शुरुआत आपकी जीवनशैली में बदलाव लाने का सबसे योग्य समय है क्योंकि नया शुरु करने में कुछ रोमांचक होता है। प्रेरणा की इस अतिरिक्त खुराक का फायदा उठाइए और ऐसी आदतों को अपनाने की कोशिश करें जो इस नए साल में आपकी सेहत के लिए सबसे सकारात्मक असर पैदा कर सकते हैं।

क्योंकि नए साल में भी कई लोगों द्वारा घरों से काम करना जारी हैं और बच्चे वर्चुअल क्लास के ज़रिए स्कूल में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, इसलिए यह ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है कि आप एक सेहतमंद जीवनशैली को अपनाने के संकल्प के साथ जुड़े रहें। यदि कोविड-19 ने हमें कोई चीज़ सिखाई है तो वह यह है कि हम अपनी जीवनशैली और आदतें बदल सकते हैं। आहार से जुड़ी आदतों में बदलाव करने में दीर्घकालीन बीमारियों के खतरे को कम करने की शक्ति होती है और जो हम खाते हैं वह हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे हम एक ऐसी जीवनशैली अपनाते हैं जो आपको ऊर्जावान, संतुष्ट और प्रसन्न महसूस कराएगी और रोगों से बचा कर रखेगी।    

सेहतमंद स्नैक्स खाना और अपने दैनिक आहार में बादाम शामिल करना साल की स्वस्थ शुरुआत करने का ज़बरदस्त तरीका हो सकता है। बादाम में महत्वपूर्ण पोषक तत्व, जैसे कि विटामिन ई, मैग्नेशियम, हितकर फैट, डाएटरी फायबर और वानस्पतिक प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जैसा कि हमने 2021 में कदम रख लिया है, आईए हम अपने परिवार और इसके साथ ही अपने जीवन में एक छोटा लेकिन सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प करें और हर दिन अपने आहार में मुठ्ठीभर बादाम शामिल करें, जो संपूर्ण स्वास्थ्य बनाए रखने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। 

बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि, “नए साल की शुरुआत हमेशा ही उत्साहित करने वाली होती है क्योंकि हमें एक कोरी स्लेट के साथ शुरु करने और भविष्य के लिए अपने संकल्प और उद्देश्य निर्धारित करने का मौका मिलता है। जबकि संकल्प तय करते वक्त, व्यक्तिगत तौर पर मैं लंबी अवधि और दूर के लक्ष्य के बारे में नहीं सोचती, मैं एक ऐसी योजना निर्धारित करती हूँ जिसे तुरंत शुरु कर सकती हूँ। इस साल के लिए मेरा संकल्प है अपने परिवार के और डाएट से सभी अस्वास्थ्यकर स्नैक्स को हटा देना। इसे सुनिश्चित करने के लिए मेरी योजना अपने रसोई-भंडार में बदलाव कर सभी अस्वास्थ्यकर विकल्पों की जगह बादाम जैसे सेहतमंद खाद्य पदार्थों को जगह देना है। बादाम को उनकी संतुष्ट करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है, और इसके साथ वे ऊर्जा प्रदान करते हैं जो इसे सेहतमंद लेकिन फिर भी एक स्वादिष्ट बनाते हैं। इसके अलावा बादाम में विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जिसके कारण उनके प्रत्येक कौर में सेहत की भलाई भरी होती है।”

रितिका समद्दार, रिजनल हेड-डाएटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर, दिल्ली ने कहा कि, “जैसा कि हम 2021 में पदार्पण कर रहे हैं, हम सभी को उम्मीद है और हम बेसब्री से कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने का इंतज़ार कर रहे हैं। हालाँकि, पिछले साल ने हमें जो सिखाया है वह यह कि हमें हमारी सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। इसलिए, नए साल में, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने परिवार और अपनी खाने की आदतों और जीवनशैली का जायज़ा लें ताकि आवश्यक बदलाव कर सकें। पहली चीज़ जो मैं आपके लिए सिफारिश करुंगी वह यह है कि आप बादाम जैसे सेहतमंद खाद्य़ पदार्थ को खुद और परिवार के दैनिक आहार में शामिल करना शुरु करें। बादाम के रोजाना सेवन से आहार में कई प्रकार के पोषक मिलने के अलावा आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत करने में भी मदद मिल सकती है क्योंकि इनमें विटामिन ई प्रचुर मात्रा में होता है जो पल्मोनरी इम्यून फंक्शन में सहायता के लिए एँटी-ऑक्सिडेंट की तरह कार्य करता है। विटामिन ई को वायरस और बैक्टीरिया द्वारा होने वाले संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी जाना जाता है।[1]”

फिटनेस विशेषज्ञ और सेलिब्रिटी मास्टर इन्स्ट्रक्टर, यास्मीन कराचीवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “वर्कआउट के पहले और बाद में लिए जाने वाले स्नैक के तौर पर बादाम एक ज़बरदस्त विकल्प है क्योंकि यह अवांछित कैलोरी बढ़ाए बगैर स्वास्थ्य और ऊर्जा, दोनों की अच्छी खुराक उपलब्ध कराता है। छुट्टियों के खत्म होने और नए साल की शुरुआत के साथ यह समय हैं कि हम अपने लक्ष्य के साथ स्वयं को संरेखित करें और अपना शरीर-सौष्ठव ठीक करें। हम सभी नियमित व्यायाम के महत्व और अपने संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए इससे प्राप्त होने वाले मूल्य को जानते हैं - चाहे वह वज़न कम करने में मदद हो, या तनाव दूर करना हो, मूड को बेहतर करना हो या कई तरह की जीवनशैली से जुड़े रोगों का बेहतर तरीके से प्रबंध करना हो। हालाँकि, आहार और व्यायाम दोनों ही महत्वपूर्ण है और ऐसा नहीं हो सकता कि आप एक सेहतमंद आदत को अपनाएँ और अनहेल्दी डाइट जैसी दूसरी अस्वास्थ्यकर आदत से इसकी अदला-बदली कर लें। इसलिए, मैं नए साल की शुरुआत एक संकल्प के साथ कर रही हूँ कि इस साल मैं ज़्यादा फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करुंगी, और मैं दूसरों से भी ऐसा करने का आग्रह करुंगी। फिटनेस और आहार की एक व्यवस्थित दिनचर्या के साथ 2021 की शुरुआत करें और मुठ्ठीभर बादाम को ईंधन के रुप में अपनी व्यायाम दिनचर्या में ज़रुर शामिल करें।”

माधुरी रुइया, पाइलेट्स विशेषज्ञ और आहार एवं पोषण सलाहकार ने कहा कि, हमारे तेज़ और व्यस्त कार्यक्रमों के कारण थोड़ा ठहर कर विचार करना महत्वपूर्ण है, और इसे करने के लिए नए साल की शुरुआत से बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। मैं सलाह दूँगी कि आप यह निर्धारित करें कि आप यह साल कैसे बिताना चाहते हैं और क्या-क्या बदलाव करना चाहेंगे। यदि आप फिट होना चाहते हैं तो सबसे पहले सेहतमंद खाने के साथ शुरुआत करें। सेहतमंद खाने से न सिर्फ आपका मूड अच्छा होगा और वज़न अच्छे से नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि इसके साथ ही टाइप 2 डायबिटीज़ या हृदयधमनी (सीवीडी) रोग जैसी दीर्घकालीन बीमारियो के विकसित होने की संभावनाओं को कम करने में भी मदद मिलेगी। नए और स्वास्थ्य केंद्रित आहार को शामिल कर अपने आहार में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए इस मंत्र को लागू करें। इसे करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने दैनिक आहार में मुठ्ठीभर बादाम को शामिल करना। किंग्ज़ कॉलेज लंदन के एक हालिया रिसर्च के अनुसार, हर दिन स्नैक्स के तौर पर बादाम का सेवन करने से रक्त वाहिकाओं के एंडोथिलियल फंक्शन में सुधार होता है और बैड कोलेस्ट्रोल में कमी आती है - दोनों ही हृदय के स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण संकेतक हैं।

 शीला कृष्णास्वामी, न्यूट्रीशन और वेलनेस कन्सल्टेंट ने कहा कि, हममें से ज़्यादातर लोगों के लिए 2020 एक अलग साल रहा है और प्रत्येक व्यक्ति ने अनोखे तरीके से इसका सामना किया, लेकिन भारत में अगर कोई एक चीज़ जो पूरे साल में सबसे ज़्यादा समान रही, वह थी स्नैकिंग और ज़्यादा खाने पर ध्यान केंद्रित करने में बढ़ोतरी। लेकिन जब हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि हम उन आदतों को पीछे छोड़ दें जिनसे हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा और हमेशा खाते रहना निश्चित ही इन आदतों में से एक है। तो, साल 2021 में अपनी स्नैकिंग पसंद को पूरी तरह बदल दीजिए, और ऑइली या तला हुआ खाद्य पदार्थ खाने के बदले बादाम, ताज़े फल, उबले हुए अंकुरित खाद्य (स्प्राउट्स) इत्यादि को स्नैक्स की तरह खाएँ। बादाम के सेवन से वज़न और डायबिटीज़ का प्रबंधन करने में मदद से लेकर हृदय के स्वास्थ्य को बढ़ावा और चमकती त्वचा जैसे कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं, जो निश्चित ही आपके संपूर्ण स्वास्थ्य और तंदरुस्ती में बढोतरी करेंगे।

पता नहीं किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं, तो 2021 की शुरुआत करें इस संकल्प के साथ कि आप ज़्यादा स्वस्थ, फिट और प्रसन्न होंगे!

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

उत्तर प्रदेश

प्रेग्नेंसी में मुश्किलें खड़ी कर रहा है मोटापा: सर्वे

अनिल सिंह November 27 2022 5309

गोरखपुर जिले की हर चौथी महिला मोटापे की चपेट में है। इसके अलावा हर चौथी किशोरी और महिला का वजन निर्ध

स्वास्थ्य

हवा में आने के बाद 20 मिनट के भीतर 90 फीसदी तक कम हो जाती है कोरोना वायरस के संक्रमण की क्षमता

लेख विभाग January 12 2022 8632

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अध्ययन में दावा किया गया है कि हवा में आने के बाद (एयरबॉर्न)

उत्तर प्रदेश

केजीएमयू-केसीएच अल्युमिनाई मीट में डॉ सूर्यकान्त ने प्रस्तुत किया 75 साल का व्योरा

रंजीव ठाकुर April 27 2022 9240

डॉ. सूर्यकान्त ने विभाग के पुरातन चिकित्सकों (अल्युमिनाई) को अवगत कराया कि भविष्य में सभी को विभाग क

स्वास्थ्य

पीरियड के दौरान पेनकिलर का सेवन बिना चिकित्सकीय परामर्श के नही करें।

लेख विभाग November 29 2021 16768

बहुत सारी महिलाये अपने जीवन में पीरियड के दौरान दर्द का अनुभव करती है। यह दर्द पेट के निचले हिस्से म

राष्ट्रीय

एम्स में जबड़े के ट्यूमर की हुई सफल सर्जरी, इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित थी लड़की

एस. के. राणा May 04 2023 12846

एम्स के आम सर्जरी विभाग और मैक्सिलोफेशिल सर्जरी के सहयोग यह जटिल आपरेशन किया जा सका। इसमें सर्जरी वि

अंतर्राष्ट्रीय

दीपावली तोहफा: कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंज़ूरी

हे.जा.स. November 04 2021 15451

कोवैक्सीन, भारत में पहले ही लोगों को दी जा रही थी, जिसे देश के स्वास्थ्य व नियामक अधिकारियों ने, जनव

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू में एशिया की पहली पेथोजेन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण किया

अबुज़र शेख़ October 27 2022 4948

इस मशीन के लोकार्पण होने के बाद अब प्रदेश में फेफड़े के कैंसर सहित छाती से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी

उत्तर प्रदेश

बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए चलेगा विशेष अभियान

आरती तिवारी December 08 2022 9998

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण होता है। वहीं गर्भा

उत्तर प्रदेश

अस्पताल में ‘प्रेरणा दीदी कैंटीन’ से महिलाओं को मिलेगा पोषण आहार

विशेष संवाददाता February 11 2023 22086

जिला महिला अस्पताल में प्रेरणा दीदी नाम से एक कैंटीन खोली जा रही है। कैंटीन के माध्यम प्रसव वाली महि

राष्ट्रीय

तंबाकू के सेवन से जम्मू-कश्मीर में बढ़ा कैंसर का खतरा

विशेष संवाददाता November 07 2022 11012

तंबाकू पदार्थों और धूम्रपान से तौबा करके कैंसर से बचा जा सकता है। जम्मू कश्मीर में मिल रहे कुल कैंसर

Login Panel