क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि काश आपकी पलकें थोड़ी मोटी होती? क्या आपने कभी चाहा है कि आपकी पलकें भी टीवी में दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जैसी हों? क्या आपको ऐसा डर है कि आप मस्कारा लगाते समय गलती से उसकी वाण्ड (डंडी) को अपनी आँख में अंदर मार देंगी? इस गाइड में हम आपको आपकी लैश के ऊपर सूट होने और आपको आपकी पसंद की भरी-भरी, लंबी पलकें देने वाला मस्कारा चुनना और इस्तेमाल करना सिखाएँगे।
अपना मस्कारा चुनें (Choosing your Mascara)
1. तय करें कि आप अपने मस्कारा से क्या पाना चाहती हैं: मार्केट में कई अलग-अलग तरह के मस्कारा उपलब्ध हैं, जिनमें लैश एनहानस्मेंट (lash enhancement)--वॉल्यूमाइजिंग (volumizing), लेंथनिंग (lengthening), डिफ़ाइनिंग (defining), फास्टर ग्रोथ (faster growth), वॉटरप्रूफ (waterproof)--साथ ही इन इफ़ेक्ट्स को कम्बाइन करने वाले कई सारे प्रॉडक्ट मौजूद हैं। अपनी पलकों को देखें और तय करें कि उनमें किस प्रकार के एनहानस्मेंट की जरूरत है।
2. अपना शेड चुनें: ज़्यादातर समय, ब्लैक शेड ही चुना जाना ठीक होता है। ये आपको पलकों में मोटाई और लंबाई का एक इलुजन दे देता है और ये असल में आपकी आँखों को उभरा बना सकता है। हालांकि, अगर आपकी पलकें रेड या ब्लोण्ड हैं, तो फिर ब्राउन को ही अपना शेड बना लें, हर दिन लाइट ब्राउन शेड यूज करें और थोड़ा ड्रामेटिक आइज के लिए डार्क ब्राउन यूज करें।
3. एक आइलैश कर्लर (eyelash curler) खरीदें: अगर आप अपनी पलकों को उभारने को लेकर सीरियस हैं, तो एक आइलैश कर्लर आपके काफी काम आ सकता है। ये आपकी पलकों को लिफ्ट कर देगा और अपनी आँखों पर और लाइट आने देगा, ताकि ये ज्यादा बड़ी और ज्यादा चमकीली नजर आएँ।
ये शायद आपको ऐसा नजर नहीं आएगा, लेकिन एक आइलैश कर्लर काफी बड़ा अंतर खड़ा कर सकता है।
अपर लैश पर मस्कारा लगाना (Applying Mascara to Upper Lashes)
1. पहले बाकी के आइ मेकअप को लगा लें: अगर आप आइशैडो, आइलाइनर या फिर और दूसरा आइ मेकअप करने वाली हैं, तो मस्कारा लगाने से पहले ही इन्हें लगा लें। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि आप आपके बाकी के प्रॉडक्ट लगाते समय, आपके मस्कारा को स्मज या बिगाड़ नहीं रही हैं।
2. अपनी पलकों को पहले कर्ल कर लें: अपनी आँख को दबाए बिना, कर्लर को अपनी पलकों के जितना हो सके, उतना करीब रखें। कर्लर्स को बंद करें और आराम से उसे 10 सेकंड के लिए दबाएँ। फिर, कर्लर को रिलीज कर दें।
3. मस्कारा ट्यूब से वाण्ड को ऊपर और नीचे दबाने की बजाय, उसे पीछे और सामने ट्विस्ट करके या घुमाकर निकाल लें: पूरे वाण्ड को ट्विस्ट करने से ब्रश में साथ में थोड़ा मस्कारा आ जाता है, जिसे ज़्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि वो ट्यूब में ब्रश को पंप करने की वजह से आता है। वो असल में ट्यूब के अंदर हवा डाल रहे होते हैं, जो अंदर पहुँचकर मस्कारा को सुखा देती है।
4. एक्सट्रा मस्कारा को एक टिशू पर या फिर ट्यूब की ही किनार पर पोंछ दें: बहुत ज्यादा प्रॉडक्ट की वजह से वो जमा हो जाएगा। वाण्ड को हल्का सा पोंछने से आपको अपनी पलकों पर लगाने के लायक सही मात्रा मिल जाएगी।
5. अपनी पलकों में आए लिफ्ट को देखें: आप अभी भी अपनी तिरछी नजर की मदद से खुद को आईने में देख सकेंगी।
6. मस्कारा की वाण्ड को अपनी पलकों के ऊपर रखें और उसे बहुत हल्का सा पीछे और सामने चलाएँ: आपको चाहिए कि आप ज़्यादातर प्रॉडक्ट को अपनी जड़ों पर लगा लें, जिससे आपकी पलकों के लंबे दिखने की और उन्हें सिरों पर भारी होने से रोकने की पुष्टि हो जाएगी।
7. वाण्ड को एक जिग-जेग मोशन में या फिर थोड़े और विगल के साथ बाहर अपनी पलकों के सिरों की ओर ले आएँ: जिग-जेग लंबाई और वॉल्यूम एड करता है और प्रॉडक्ट को इकट्ठा होने से रोक सकता है।
8. अपनी पलकों के ऊपर एक दूसरा कोट लगा लें: जहां तक हो सके, बस यहीं पर पूरा करने की कोशिश करें--केवल जरूरत पड़ने पर ही तीसरा कोट लगाएँ। अपनी पलकों के ऊपर मस्कारा की जितनी ज्यादा लेयर रहेंगी, मस्कारा के पलकों के ऊपर ही सूखने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी और जिसकी वजह से नया कोट इकट्ठा होने लग जाएगा।
9. अपनी आइलिड के अंदर और बाहरी भाग की पलकों को नजरअंदाज मत करें: ज़्यादातर टाइम, लोग केवल उनकी आइलिड के सेंटर पार्ट पर ही मस्कारा लगाते हैं, जिसकी वजह से असल में आपकी आँखें संकरी दिखने लग जाती हैं। सुनिश्चित करें कि आप इसे आपकी इनर, मिडिल और आउटर लैश पर भी लगा रही हैं।
लोअर लैश पर मस्कारा लगाएँ (Applying Mascara to Lower Lashes)
1. एक चम्मच, क्लीनेक्स (kleenex) या मेकअप स्पंज की एक पतली सी पट्टी लें और उसे अपनी लोअर आइलैश के नीचे रखें: ये आपको मस्कारा को आपकी त्वचा पर लगाए बिना, पलकों पर ही लगाने में मदद करेगा।
2. मस्कारा को लोअर लैश की केवल जड़ों पर ही लगाएँ: मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर रूट्स से लेकर टिप्स तक, पूरी लंबाई पर लगाने से एक अननेचुरल, स्पाइडरी (spidery) इफेक्ट तैयार होता है। बल्कि, अपने मस्कारा को लैश की जड़ों पर लगाएँ और फिर आप जब आपकी टिप्स के करीब पहुँचते जाएँ, तब उसे ऊपर और दूर ले जाते जाएँ। अगर आप बहुत ज्यादा लगा लेती हैं, तो बस उसे साफ कर लें या फिर अपनी उँगलियों की मदद से उसे खींचकर अपनी टिप्स तक ले आएँ।
3. मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर लगाने के लिए ब्रश की किनार का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास में एक बहुत छोटी वाण्ड है, जिसे आपको यूज करना चाहिए। इसे यूज करने से आपके लिए मस्कारा को लगाना और अपनी आँख के करीब पहुँच पाना आसान बन जाता है।
4. किसी भी गलती को कॉटन स्वेब की मदद से साफ कर लें: अगर आप से मस्कारा आपके चेहरे पर या आइलिड पर चला जाता है, तो उसे सूख जाने दें, ताकि आप उसे फैलाएँ नहीं और चीजों को और भी न बिगाड़ बैठें। सूखने के बाद, एक कॉटन स्वेब पर थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र लगाएँ और उसे आपके मस्कारा की जगह पर दबाएँ। उसे बहुत आराम से उसकी जगह से हटा लें। इसे आपके आइशैडो को बिगाड़े बिना आराम से निकल आना चाहिए।
5. एक साफ मस्कारा वाण्ड से जमे हिस्से को हटाएँ (De-clump): या तो एक डिस्पोज़ेबल वाण्ड का यूज करें या फिर एक पुरानी वाली का यूज कर लें (उसे अच्छे से साबुन और पानी से धो लें)। लैश पर इससे ऊपर और नीचे चलाएँ, आगे बढते समय ब्रश को घुमाते जाएँ। ऐसा करने से जमा हुआ मस्कारा निकल जाएगा और आपकी लैश को एक डेफ़िनिशन भी मिल जाएगी।
6. बेबी पाउडर का यूज करके अपनी लैश को थोड़ा और मोटा करें: अगर आपको लग रहा है कि आपकी पलकें वैसी मोटी, भरी-भरी नहीं हुई हैं, जैसी आप उन्हें करना चाहती थीं, तो अपनी पलकों के ऊपर एक कोई व्हाइट पाउडर या बेबी पाउडर (आप चाहें तो पाउडर में डुबोए एक कॉटन स्वेब या मेकअप ब्रश का यूज भी कर सकती हैं) डस्ट करें या फैला लें। फिर मस्कारा की एक और कोट लगा लें।
7. एक आइ मेकअप रिमूवर का यूज करके हर रात सोने से पहले अपने मस्कारा को निकाल लें: ये करना शायद कोई बहुत बड़ा काम नहीं लग रहा होगा, लेकिन ये रात में आपकी पलकों को सुखा सकता है और इसकी वजह से वो नाजुक हो जाती हैं और गिर सकती हैं।
सौंदर्या राय May 06 2023 0 62814
सौंदर्या राय March 09 2023 0 72869
सौंदर्या राय March 03 2023 0 71001
admin January 04 2023 0 69942
सौंदर्या राय December 27 2022 0 57993
सौंदर्या राय December 08 2022 0 48895
आयशा खातून December 05 2022 0 103008
लेख विभाग November 15 2022 0 72373
श्वेता सिंह November 10 2022 0 77313
श्वेता सिंह November 07 2022 0 69254
लेख विभाग October 23 2022 0 56477
लेख विभाग October 24 2022 0 54920
लेख विभाग October 22 2022 0 63750
श्वेता सिंह October 15 2022 0 68472
श्वेता सिंह October 16 2022 0 67475
COMMENTS