देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

राष्ट्रीय

OKCredit ने कोविड की देखभाल के लिए बनाया वेबसाइट। 

ये स्टोर और कारोबारी कोविड-19 मरीजों के लिए फेबिफ्लूटेबलेट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन बेड, नॉर्मल बेड, स्टीमर्स, एंटीबायोटिक्स, जिंक/विटामिनऔर ऑक्सीजन जैसे मेडिकल प्रोडक्ट व सर्विस उपलब्ध कराते हैं।

हे.जा.स.
May 13 2021
0 17796
OKCredit ने कोविड की देखभाल के लिए बनाया वेबसाइट।  प्रतीकात्मक

नई दिल्ली। कोविड-19 की तेजी से फैलती दूसरी लहर के बीच ओकेक्रेडिट ने लोगों की मदद के लिए https://co-aid.in/ वेबसाइट लॉन्च करने का एलान किया है। इसकी मदद से लोग कोविड-19 में प्रयोग होने वाली जरूरी दवाओं व उपकरणों की उपलब्धता का पता लगा सकेंगे। इस पोर्टल पर देशभर में दवाओं की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिलेगी, साथ ही स्टोर का कॉन्टैक्ट नंबर भी रहेगा, जिस पर बात कर जानकारी ली जा सकेगी। यूजर इस पोर्टल पर पिन कोड या लोकेशन डालकर उपलब्धता का पता लगा सकेंगे।

ऐसे समय में जबकि कोविड-19 से संबंधित दवाएं पाना एक चुनौती बना हुआ है, इस पहल का उद्देश्य इन दवाओं तक पहुंचने में लोगों की मदद करना है। इसकी मदद से आसानी से लोगों को यह पता लग सकेगा कि उनके आसपास दवा कहां उपलब्ध है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड 2 लाख से ज्यादा फार्मेसी स्टोर और कारोबारियों से डाटा की ओपन सोर्सिंग कर रही है। ये स्टोर और कारोबारी कोविड-19 मरीजों के लिए फेबिफ्लूटेबलेट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन बेड, नॉर्मल बेड, स्टीमर्स, एंटीबायोटिक्स, जिंक/विटामिनऔर ऑक्सीजन जैसे मेडिकल प्रोडक्ट व सर्विस उपलब्ध कराते हैं। ऑक्सीजन और बेड का डाटा क्राउड सोर्सिंग से और दवाओं का डाटा ओकेक्रेडिट के प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड फार्मेसी स्टोर से जुटाया जा रहा है।

ओकेक्रेडिट ने इस साधारण और आसानी से प्रयोग में आ सकने वाले पोर्टल को आगामी दिनों में और विस्तार देने और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य कोविड क्रिटिकल रिसोर्सेज से जोड़ने की योजना बनाई है। को-एड.इन पर ऐसे फार्मेसी स्टोर और कारोबारी भी रजिस्टर कर सकते हैं, जो ओकक्रेडिट के प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं।

लॉन्चिंग के मात्र 12 दिन में इस वेबसाइट पर भारत एवं भारत के बाहर से 342 कस्बों व शहरों से इस तरह की जानकारी लोगों ने सर्च की है। इस तरह के सर्च न्यूयॉर्क, सिंगापुर, सिएटल और लॉस एंजिलिस समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय लोकेशन से भी किए गए। भारत में सबसे ज्यादा सर्च बेंगलुरु, दिल्लीऔर कोलकाता से हुए। पानीपत, मुजफ्फरपुर और रांची जैसी अन्य छोटी लोकेशन से भी लोगों ने नजदीकी फार्मेसी को सर्च करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया है।

फार्मेसी सर्च टूल के अलावा ओकेक्रेडिट लोगों को कोविड-19 एसओएस रिक्वेस्ट के लिए वॉलंटियर के तौर पर योगदान के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। को-एड.इन वेबसाइट पर टॉप राइट कॉर्नर में को-एड वॉलंटियर के तौर पर ऐसे लोगों की सूची दी गई है, जो ऐसी स्थिति में लोगों की सहायता के लिए तत्पर हैं। इसमें ऑक्सीजन या बेड की जरूरत, दवाओं की जरूरत आदि से जुड़ी सहायता शामिल हैं। ऐसे जरूरतमंद लोगों के बारे में विभिन्न प्लेटफॉर्म से जानकारी जुटाई जा सकती है।

इस पहल पर ओकेक्रेडिट के सह-संस्थापक एवं सीईओ हर्ष पोखरना ने कहा, ‘कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लोग बेचैनी, डर और लाचारी महसूस कर रहे हैं। यह समय आपसी सहयोग और लोगों के बीच के संपर्क का इस्तेमाल करते हुए कोविड मरीजों व उनके परिजनों के जीवन को आसान बनाने में मदद करने का है। ओकेक्रेडिट में हम विभिन्न फार्मेसी स्टोर और कारोबार तक अपनी व्यापक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए कोविड-19 के मरीजों के लिए जरूरी दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इस चुनौतीपूर्ण समय में ओकेक्रेडिट अपने कर्मचारियों के हितों को भी प्राथमिकता में रख रही है। कंपनी इस बात को समझती है कि कर्मचारियों की सेहत पर उनकी मानसिक स्थिति का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। इस बात को देखते हुए कंपनी उनके लिए मेंटल वेलनेस काउंसिलिंग की व्यवस्था कर रही है।

इसके अतिरिक्त, ओकेक्रेडिट ने अग्रणी डॉक्टर कंसल्टेशन एप प्रैक्टो के साथ भी गठजोड़ किया है, जिससे कर्मचारियों को डॉक्टर कंसल्टेशन, कोविड टेस्टिंगतथा एंबुलेंस, बेड, दवाओं, मेंटल काउंसिलिंग आदि में प्राथमिकता के आधार पर सर्विस मिल सके। कंपनी अपने कर्मचारियों को अपनी व परिवार की देखभाल के लिए टाइम ऑफ के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। मई में किसी भी टाइम ऑफ को छुट्टी की तरह नहीं गिना जाएगा। 

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

उत्तर प्रदेश

कुपोषण के कारण उप्र में शिशु मृत्यु दर बहुत अधिक, स्तनपान और मदर्स मिल्क बैंक ही समाधान

आनंद सिंह March 13 2022 111497

डा. आरएन सिंह मानते हैं कि संपूर्ण स्तनपान का प्रतिशत 80% से ऊपर ले जाना होगा। जगह-जगह मदर्स मिल्क ब

Login Panel