देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

उत्तर प्रदेश

हेल्थ एटीएम मशीन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत दौरे पर पहुंचे। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। सीएम योगी ने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और केंद्र में स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया।

आरती तिवारी
September 12 2022 Updated: September 12 2022 04:29
0 34487
हेल्थ एटीएम मशीन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत दौरे पर पहुंचे। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। सीएम योगी ने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और केंद्र में स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। एटीएम से व्यक्ति एक बार में ही अपनी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर 52 प्रकार की जांच प्राप्त कर सकता है।

 

इससे तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग (body screening) के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी। कई तरह की रैपिड टेस्ट (rapid test), यूरीन टेस्ट, गर्भावस्था, टाइफाइड, एचआईवी (HIV), डेंगू (Dengue), मलेरिया, ग्लूकोज के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टैथोस्कोप,ऑटोस्कोप जैसे टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा लाइफस्टाइल से जुड़ी जांच जैसे हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि को भी जांच की जा सकेगी। कुल मिलाकर मशीन द्वारा 52 तरह की जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम मवीकला का निरीक्षण किया।

 

मशीन (machine) लगने पर सीएचसी पर आने वाले मरीजों को जांच कराने के लिए जिला अस्पताल (Hospital) या फिर प्राइवेट लैब की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हेल्थ एटीएम (Health ATM) पर एक कर्मी मौजूद रहेगा जो मरीजों की जांच करेगा। जांच के बाद एक रिपोर्ट मशीन से ही निकलेगी, जिसमें मरीज की सभी समस्याएं लिखी होंगी।

 

हेल्थ एटीएम के उदघाटन के साथ ही सीएम योगी ने भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनसे यहां पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर व्यवस्था को हमेशा दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

राष्ट्रीय

जनऔषधि केंद्रों ने एक साल में जनता के बचाये 5,000 करोड़ रुपये

एस. के. राणा March 07 2022 24080

इसी साल जन औषधि केंद्र के जरिए गरीब को, मध्यम वर्ग को करीब 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। अब तक कर

Login Panel