देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

सौंदर्य

उंगलियों के कालेपन से न हों शर्मिंदा, इस नुस्खेंh से तुरंत होगा असर

अगर आपको भी उंगलियों का कालापन शर्मिंदा कर रहा है तो हमारे बताएं घरेलू नुस्खों को इस्तेमाल करके इन्हें गोरा और साफ बनाएं।

आरती तिवारी
December 13 2022 Updated: December 13 2022 01:49
0 25696
उंगलियों के कालेपन से न हों शर्मिंदा, इस नुस्खेंh से तुरंत होगा असर सांकेतिक चित्र

हाथों की खूबसूरती तभी देखते बनती है जब आपकी उंगलियां साफ-सुथरी होती हैं। अगर उंगलियों पर कालापन होता है तो आप चाहे जितनी भी अच्‍छी ज्‍वेलरी क्‍यों न पहन लें, सब कुछ फीका दिखता है। हालांकि लोग उंगलियों के कालेपन को दूर करने के उपाय अपनाते हैं। कुछ तो डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क कर इसके लिए क्रीम या कोई दवाई लेते हैं। कुछ लोग घरेलू नुस्खे ट्राई करते हैं, लेकिन कुछ खास फर्क नहीं देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही कारगर नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे यह समस्या दूर हो सकती है।

दूध क्रीम के साथ मॉइस्चराइज- Moisturize with Milk Cream

दूध पिगमेंटेशन को हटाने के लिये अच्‍छा होता है। उच्च लैक्टिक एसिड न केवल त्वचा के रंग को हल्‍का करता है बल्कि त्वचा की डेड स्‍किन को भी निकालता है। दूध की क्रीम के साथ विटामिन ई कैप्सूल को मिलाएं। फिर इसे हाथों पर लगाएं और 5 मिनट के लिए रगड़ें और धो लें। यह शुष्क त्वचा को मुलायम बनाता है।

बेसन- Gram Flour

आधा चम्‍मच बेसन में एक चम्‍मच पानी मिलाएं। इस पेस्‍ट को अपनी उंगलियों पर मलें। 15 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर इसे रगड रगड कर साफ करें। उसके बाद अपने हाथों को गरम पानी से धो लें। इस उपाय को सप्‍ताह में 2 से 3 बार करें।

नींबू और शहद- lemon and honey

नींबू से स्‍किन ब्‍लीच होती है। इसे काली उंगलियों पर लगाने से उसमें चमक आ सकती है। अपनी उंगलियों को साफ करने के लिये नींबू के रस में शहद मिलाएं और लगाएं। इससे स्‍किन स्‍मूथ होगी और रंग साफ होगा।

टमाटर और नींबू- Tomato and Lemon

स्‍किन को चमकदार करने के लिये टमाटर और नींबू बड़े काम आते हैं। यह एक ब्‍लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्‍किन की गंदगी को साफ कर के उसे गोरा बनाते हैं। आप रोज अपनी उंगलियों को टमाटर या नींबू के छोटे टुकड़े से मसाज कर सकती हैं।

 बेकिंग सोडा- Baking soda

1 चम्‍मच बेकिंग सोडे को गरम पानी में मिलाएं और उसमें अपने हाथों को 15 मिनट के लिये भिगोएं। उसके बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को कम से कम हफ्ते में 2 से 3 बार आजमाएं।

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

स्वास्थ्य

आपकी मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं ये फूड्स

आरती तिवारी October 11 2022 18934

आपको बता दें कि स्ट्रेस से तात्पर्य शारीरिक और भावनात्मक रूप से चिंता महसूस होना है. तनाव और मानसिक

Login Panel