देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

राष्ट्रीय

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को गांव बाता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण किया।

विशेष संवाददाता
January 29 2023 Updated: January 29 2023 20:07
0 17913
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया औचक निरीक्षण

चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को गांव बाता स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कक्ष, केंद्र परिसर, शौचालय, डिलीवरी कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए हरियाणा और केंद्र सरकार में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीड बैक लिया। इतना ही नहीं बंडारू दत्तात्रेय ने केंद्र में रखे मरीजों के रिकॉर्ड को भी ध्यान से देखा।

निरीक्षण के दौरान उन्होने कई जरूरी निर्देश दिए। राज्यपाल (Governor) ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में आने वाले ग्रामीण आंचल के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं (health services) मिलनी चाहिए। ताकि उन्हें घरद्वार पर और सरकारी संस्थान में इलाज की सुविधा मिले, जिससे उनके समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी।

साथ ही गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को चेक करने के लिए बनाए गए स्थान को बढ़ाएं ताकि संबंधित का चैकअप ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने कहा कि शौचालय, कमरों और परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ भवन की रिपेयर भी समय-समय पर होती रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जो व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं (health services) का लाभ लेने के लिए आते हैं, उनका विस्तृत ब्यौरा रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द ही रिपेयर, साफ-सफाई आदि का कार्य पूरा करें ताकि इस केंद्र में आने  वाले लोगों को अच्छे वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके।

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

राष्ट्रीय

देश में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला मिला।

एस. के. राणा December 05 2021 19268

देश में ओमिक्रॉन के वेरिएंट के अब तक कुल 3 केस मिल चुके हैं। इससे पहल दो केस कर्नाटक में पाए गए हैं,

Login Panel