नयी दिल्ली। मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। इसकी जांच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट को लॉन्च कर दिया गया है। यह किट बेहद संवेदनशील लेकिन इस्तेमाल करने में आसान है।
कोरोना (Corona) की तरह मंकीपॉक्स संक्रमण (monkeypox infection) की जांच के लिए पहली स्वदेशी किट पेश कर दी गई है। ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स (Trans Asia Bio Medicals) की ओर से विकसित इस किट को केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (Principal Scientific Adviser) अजय कुमार सूद ने लॉन्च किया है। देश में निर्मित आरटी पीसीआर किट आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन (Medtech Zone) में लॉन्च किया गया।
देश में अब तक मंकीपॉक्स के 10 मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक मंकीपॉक्स को लेकर पर्याप्त नैदानिक संसाधनों का अभाव भी है। इसके संक्रमण को लेकर लोगों में आशंकाएं थी लेकिन पहली स्वदेशी आरटी पीसीआर किट (indigenous RT PCR kit) आ जाने से लोगों में आशा और ऊर्जा का संचार होगा। कोविड (Covid-19) के समय में भी देश ने वैक्सीन का निर्माण कर लिया था और अब मंकीपॉक्स संक्रमण की जांच के लिए भी किट तैयार है।
उधर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) मंकीपॉक्स रोगियों के संपर्क में आए लोगों में एंटीबॉडी (antibodies) की उपस्थिति की जांच करने के लिए एक सीरो-सर्वेक्षण (sero-survey) करवाने की सोच रहा है। यह भी पता लगाया जाएगा कि उनमें से कितनों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।
COMMENTS