देश का पहला हिंदी हेल्थ न्यूज़ पोर्टल

शिक्षा

नीट पीजी छात्रों के लिए प्रेपलैडर लाया ऑफ लाईन रैपिड रिविजन बूटकैम्प प्रोग्राम

21 दिनों के इस हाइब्रिड रैपिड रिविजऩ प्रोग्राम के माध्यम से प्रेपलैडर आपने सभी मेडिकल पीजी छात्रों को लर्निंग का इंटरैक्टिव एवं पर्सनलाइज़्ड अनुभव देगा जिससे वे अपनी परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकेंगे।

हुज़ैफ़ा अबरार
September 27 2022 Updated: September 27 2022 14:45
0 17161
नीट पीजी छात्रों के लिए प्रेपलैडर लाया ऑफ लाईन रैपिड रिविजन बूटकैम्प प्रोग्राम प्रतीकात्मक चित्र

लखनऊ। देश में तेजी से बढ़ रहा ऑनलाईन लर्निंग प्लेटफॉर्म प्रेपलैडर मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए ऑफ लाईन प्रोग्राम लाया है। न्युरोस में कम्पनी द्वारा   नीट पीजी के उम्मीदवारों के लिए रैपिड रिविजऩ बूटकैम्प पेश किया है।

 

प्रेपलैडर (Prepladder) के सह संस्थापक एवं सीईओ दीपांश गोयल ने बताया कि मेडिकल साइन्स के पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए ऑफ लाईन इंस्टीट्यूट न्युरोस पावर्ड बाय प्रेपलैडर के लॉन्च की घोषणा की गई है। न्युरोस में कम्पनी ने नीट पीजी (NEET PG) के उम्मीदवारों के लिए ऑफ लाईन रैपिड रिविजन बूटकैम्प पेश किया है।

रजिस्ट्रेशन 23 सितम्बर से शुरू हो चुके है। प्रोग्राम का संचालन बैचों (NEET aspirants) में होगा। शुरूआत में कोलकाता में 10 अक्टूबर से 6 नवम्बर-22 के बीच और लखनऊ में 10 अक्टूबर से 8 नवम्बर के बीच बैच चलेंगे। शीर्ष पायदान के शिक्षकों ने प्रोग्राम को डिज़ाइन किया गया है, जिससे छात्रों को परीक्षा (NEET exam) के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

 

गोयल ने बताया कि 21 दिनों के इस हाइब्रिड रैपिड रिविजऩ प्रोग्राम (hybrid rapid revision) के माध्यम से प्रेपलैडर आपने सभी मेडिकल पीजी छात्रों को लर्निंग का इंटरैक्टिव (interactive learning) एवं पर्सनलाइज़्ड (personalized learning) अनुभव देगा जिससे वे अपनी परीक्षा की तैयारी (NEET batches) और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। विशेषज्ञों की मदद से छात्रों को कई सुविधांए उपलब्ध कराई जाएंगी। 

 

ये सुविधांए जैसे-अनुभवी फैकल्टी द्वारा विशेषज्ञ मार्गदर्शन, 185 घण्टे की लाईव ऑफ लाईन क्लासेज़ (off-line classes), रैपिड रिविजऩ लेक्चर्स पर आधारित कन्साइज़ नोट्स (concise notes), उच्च उत्पादकता वाले विषयों पर अलावा फोकस और रियल टाईम में सवालों का समाधान किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि हमारे ऑन लाईन रैपिड रिविजऩ प्रोग्राम (Bootcamp) को पहले से छात्र बहुत पसंद कर रहे हैं और अब ऑफ लाईन बूटकैम्प (Offline Bootcamp) के साथ हम लर्निंग को बेहतर बनाने के अपने मिशन के और करीब आ गए हैं। इन सब तैयारियों से छात्र और भी बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है।

 

दीपांश गोयल ने कहा कि हम हमेशा से छात्रों को लर्निंग का उत्कृष्ट अनुभव देने के लिए प्रयास करते हैं। इसीलिए हमने ऑफ लाईन लर्निंग स्पेस में प्रवेश किया है। रिविजऩ बूटकैम्प (Revision Bootcamp) बेहतर तरह से डिज़ाइन किया गया प्रोग्राम है जो छात्रों को नीट पीजी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (NEET PG teachers) एवं उच्च गुणवत्ता का कंटेंट उपलब्ध कराएगा।

WHAT'S YOUR REACTION?

  • 1
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0
  • 0

COMMENTS

राष्ट्रीय

वायरल इंफेक्शन पर आईसीएमआर केंद्रों पर होगा शोध

विशेष संवाददाता December 17 2022 19740

देश भर में फैले आईसीएमआर के करीब 28 संस्थान मिलकर वायरल इंफेक्शन पर अध्ययन को पूरा करेंगे, जिसमें वा

Login Panel